घटना मुजफ्फरनगर थाना सिविल क्षेत्र की कच्ची सड़क की है। यहां महागाैरी नाम से मुजफ्फरनगर के ही एक सर्राफ की दुकान है। गुरुवार रात एक युवक सर्राफ की इस दुकान पर पहुंचा और साेने की gold ring अंगूठी दिखाने काे कहा। धीरे-धीरे इस युवक ने पांच अंगूठियां निकलवा ली। दुकान में सबसे वजनदार अंगूठी भी दिखाने काे कहा और इस अपनी चांदी की अंगूठी निकालकर सर्राफ काे दे दी और उसका मूल्य बताने काे कहा।
इस तरह सर्राफ काे बातों में उलझाकर तेजी से तीन अंगूठियां उठाकर पैदल ही भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आराेपी की तलाश शुरु कर दी है। यह युवक करीब 50 हजार रुपये कीमत की अंगूठियां लेकर फरार हुआ है।