मुजफ्फरनगर

शादी समारोह के बीच हुई फायरिंग में एक महिला की मौत

जानलेवा हर्ष फायरिंग का नहीं रुक रहा रिवाज
पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी का हथियार भी किया गया जब्त

मुजफ्फरनगरDec 10, 2019 / 02:03 pm

Iftekhar

 

मुजफ्फरनगर. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोराकला क्षेत्र के सिसौली गांव का है। जहां पर देर रात एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 4 महीने बाद युवती का शव कब्र से निकाला गया बाहर, देखने के लिए जुटी भीड़

दरअसल, मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोरा कला क्षेत्र के गांव सिसौली का है। जहां देर रात गांव के बिरमपाल नामक व्यक्ति के घर पर शादी थी। शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर कुछ लोग डांस के साथ ही हर्ष फायरिंग भी कर रहे थे। उसी दौरान शुभम नामक लड़के से तमंचा लोड करते समय गोली चल गई और शादी में आई हुई एक महिला को गोली लग गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला पुनम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / शादी समारोह के बीच हुई फायरिंग में एक महिला की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.