ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शख्स की खुदकुशी का है। यहां रविवार की सुबह थाना नई मंडी कोतवाली इलाके के सरवट रेलवे फाटक पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अमृतसर से आ रही 9326 इंदौर अमृतसर-एक्सप्रेस के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की तो कुछ ही देर में मृतक व्यक्ति के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक पिछले काफी समय से बीमार था और इसी बीमारी के चलते उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है। इसके बाद पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां गांव सरवट में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक 70 वर्षीय बुजुर्ग चरण सिंह पुत्र सुखबीर काफी देर से बैठा हुआ था। जब लगभग 7:45 बजे अमृतसर से इंदौर जा रही ट्रेन संख्या 9326 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस सामने से आ रही थी तो बुजुर्ग व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बता जा रहा है अभी मृतक पिछले काफी समय से बीमार था। इसी बीमारी के चलते उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया। इसी बीच मृतक के बेटे भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिताजी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था और आज अचानक घर से निकल कर आ गए और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।