मुजफ्फरनगर

कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हालत बिगड़ी

डॉक्टर ने भी माना कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी है तबीयत

मुजफ्फरनगरJul 15, 2018 / 03:18 pm

Iftekhar

कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हालत बिगड़ी

शामली. अभी तक आपने जहरीली शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ने या मरने की खबरे तो सुनी होगी, लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे हैं वह अपने आप में अनोखा है। शौक और मुंह का स्वाद बदलने के लिए लोगों की पसंद बन चुका कोल्ड ड्रिंक भी अब लोगों को अस्पताल पहुंचाने लगा है। जी हां, यूं तो आपने स्वदेशी का मुह्म चलाने वालों के मुंह से ये बात सुनी होगी कि कोल्ड ड्रिंक स्लो प्वाइजन है और यह हमारी शरीर को खोखला करता जा रहा है। लेकिन शामली में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे कोल्ड ड्रिंक की असलियत अब सब के सामने आ गई है। यहां कोल्ड ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के 9 सदस्यों की हालत बिगड़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर अवस्था में शामली के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढेंः छोटा हिरद्वार में श्रद्धालुओं को डुबोने वाले गोताखार से बचकर निकली युवती ने बताई ये सच्चाई

दरअसल, यह मामला जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा का है। यहां के रहने वाले शौकीन के परिजन पीने के लिए एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाए थे। बताया जा रहा है कि परिवार के जिस सदस्य ने कोल्ड्रिंग को पिया, उसको चक्कर और उल्टी आने लगे। देखते ही देखते एक-एक करके परिवार के 8 लोगों की तबीयत खराब हो गई। पहले तो परिजनों ने बीमारों को गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से सभी को शामली के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां पर इनका उपचार चल रहा है। शामली स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनुपम सक्सेना ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने से इनकी तबीयत खराब हुई है, हो सकता है कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया गया हो, फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार चल रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हालत बिगड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.