यह भी पढ़ें
अब बाजारों और मंडियों में हाथों को सैनिटाइज करने के लिए बजेगा हूटर, नहीं किया ऐसा तो होगी कड़ी कार्रवाई
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को 83 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिनमें से 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 पर पहुंच चुकी है। इस बार यह मरीज बुढाना तहसील क्षेत्र के हैं। जो पिछले कई दिनों से विभिन्न स्थानों पर क्वारन्टीन किए गए थे। मामले की जानकारी पहले तो जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 83 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिसमें से 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन 4 मरीजों में से 3 मरीज बुढाना क्षेत्र के हैं, जिसमें 2 सनराइज स्कूल में क्वारन्टीन थे। उनमें से 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो महाराष्ट से आए हुए थे।
यह भी पढ़ें