scriptमुजफ्फरनगर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, 50 हजार का इनामी विकास जाट ढेर | 50 thousand prize crook Vikas jat dies in muzaffarnagar encounter | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, 50 हजार का इनामी विकास जाट ढेर

परतापुर क्षेत्र के सोरखा गांव में मां-बेटे की हत्या में वांछित चल रहे कुख्यात विकास का एनकाउंटर

मुजफ्फरनगरFeb 07, 2018 / 11:36 am

lokesh verma

Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर. नोएडा में फर्जी एनकाउंटर के बाद जहां यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं पुलिस एक के बाद एक एनकाउंटर कर बदमाशों का सफाया करने में जुटी है। ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है। जहां पुलिस ने मंगलवार रात को हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश विकास को ढेर कर दिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बता दें कि इस मुठभेड़ में एक दरोगा व एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों की कॉम्बिंग की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने मृतक बदमाश विकास का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े- ताबड़तोड़ मुठभेड़ से थर्राया मुजफ्फरनगर, 3 बदमाश घायल

मौलाना बोले, गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां सहारनपुर रोड पर गांव रोहाना के निकट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक उप निरीक्षक विनय कुमार और एक सिपाही अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश विकास को गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि पिछली 24 जनवरी को जनपद मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के सोरखा गांव में एक बूढ़ी औरत व उसके बेटे की हत्या में शामिल था। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। मृतक बदमाश का नाम विकास पुत्र इंद्रपाल है, जो कि मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव खांजापुर का रहने वाला है और मेरठ के परतापुर क्षेत्र में सोरखा गांव में हुए हत्याकांड में विकास को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। उसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की।
बताया जा रहा है कि थानाअध्यक्ष सिखेड़ा मनोज कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पल्सर पर सवार होकर दो बदमाश जो मेरठ के सोरखा कांड की घटना में शामिल रहे हैं। किसी घटना को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरनगर में आए हुए हैं। उसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना गांव के निकट बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में बदमाश विकास पुलिस की गोली से ढेर हो गया। मुजफ्फरनगर में यह 7वां अपराधी है, जो पुलिस मुठभेड़ में यमराज के पास पहुंच गया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, 50 हजार का इनामी विकास जाट ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो