मुजफ्फरनगर

शादी से वापस आ रहे लोगों के साथ बस में हुआ कुछ एेसा कि थाने पहुंच गए बाराती

पुलिस ने सभी कार्रवार्इ का भरोसा दिलाकर कराया शांत

मुजफ्फरनगरJul 02, 2018 / 04:23 pm

Nitin Sharma

शादी में वापस आ रहे लोगों के साथ बस में हुआ कुछ एेसा कि थाने पहुंच गए बाराती

मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के पश्चिम जिले में शादी से लौट रहे लोगों के साथ कुछ एेसा हुआ कि वह दावत खाकर शादी समारोह से घर पहुंचने की जगह थाने पहुंच गये।नाराज बारातियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने लोगाें को कार्रवार्इ का आश्वासन देकर शांत कराकर सड़क से हटाया। अब पुलिस शिकायत लेकर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें

भाजपा संगठन में हुए बड़े बदलाव ये लोग हुए शामिल, इन नेताआें का घटा पद

जबरन बस में बैठ कर दी थी मारपीट

दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के मदीनपुर गांव का है।जहां असारा गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर के हरासौली में सुबह के समय बारात आई थी।बारात वापस लौटते समय उमरपुर चौकी के पास पहुंची ही थी।इसी दौरान अज्ञात चार युवक जबरन बारात की बस में चढ़ गये।बारातियों ने इसका विरोध किया।तो उनकी युवकों से कहासनुी हो गर्इ। इस पर बस में चढ़े युवकों ने फोन करके मदीनपुर के पास कुछ युवकों को बुला लिया। जिसके बाद आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवकों ने विरोध करने पर बारातियों को पीटा।

यह भी पढ़ें

बेटी ने किया था यह काम जिसकी पिता ने दी खौफनाक सजा, एक माह बाद कमरे से इस हाल में मिली लड़की

थाने में बस रोक लगा दिया जाम

वहीं मारपीट से नाराज बाराती कोतवाली जा पहुंचे। यहां बरातियों का कहना है कि आरोपी बार बार हिन्दू-मुस्लिम की बात कर रहे थे। घटना की सूचना पर बुढाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान बारातियों ने सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। पीड़ित बारातियों को समझा बुझाकर पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाया। साथ ही उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गर्इ। हालांकि अपराधियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / शादी से वापस आ रहे लोगों के साथ बस में हुआ कुछ एेसा कि थाने पहुंच गए बाराती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.