scriptVIDEO: इस बात पर चाय वाले पर युवक बरसाने लगे लात-घूंसे, आनन-फानन में पहुंची पुलिस के सामने भी चाय वाले को पीटते रहे | 3 boys fighting with chai wala, dispute over water dispute over water | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: इस बात पर चाय वाले पर युवक बरसाने लगे लात-घूंसे, आनन-फानन में पहुंची पुलिस के सामने भी चाय वाले को पीटते रहे

मामूली कहासुनी में चार युवको ने चायवाले से की मारपीट

मुजफ्फरनगरJan 30, 2019 / 11:26 am

Ashutosh Pathak

muzaffarnagar

इस बात पर चाय वाले पर युवक बरसाने लगे लात-घूंसे, आनन-फानन में पहुंची पुलिस के सामने भी चाय वाले को पीटते रहे

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पानी पीने को लेकर चार युवकों ने एक चाय वाले के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का भतीजा उसे छुड़ाने आया तो आरोपियों ने पीड़ित दुकानदार के भतीजे के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी।
दरअसल मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के बाहर बिट्टू नाम का व्यक्ति चाय की दुकान चलता है। मंगलवार की शाम कॉलेज में पढ़ाई करने वाले कुछ छात्र इस चाय की दुकान पर पहुंचे और वह बर्तन में भरे पानी को लेने लगे, जिस पर दुकान मालिक ने उन्हें पानी को पीने से मना कर दिया और बताया कि यह पीने का पानी नहीं है। इस बात को लेकर छात्र दुकान मालिक पर बिफर पड़े और बिना कुछ कहे ही उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच दुकान पर ही काम कर रहा उसका भतीजा अपने चाचा को छुड़ाने आया तो छात्रों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर खड़े लोगों ने दुकान मालिक को उनसे छुड़ाने के बजाय तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। इसके बाद वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिस कर्मियों ने बीच मे घुसकर उन्हें छुड़ाया। दबंग छात्रों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के सामने भी गरीब चाय वाले को पीटते रहे। जब पुलिस सख्ती से पेस आई तो आरोपी भाग खड़े हुए। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / VIDEO: इस बात पर चाय वाले पर युवक बरसाने लगे लात-घूंसे, आनन-फानन में पहुंची पुलिस के सामने भी चाय वाले को पीटते रहे

ट्रेंडिंग वीडियो