यह भी पढ़ें
UP Police ने रिटायर्ड कर्नल के बेटे को इस तरह फंसाया कि बाद में IG को लेना पड़ा एक्शन
दरअसल, कांवड़ महोत्सव 2019 में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल के साथ आ रही झांकी और रंग-बिरंगी कांवड़ के साथ-साथ कई तरह की कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। गुरुवार को 251 फिट लंबी तिरंगा कांवड़ मुजफ्फरनगर पहुंची। जहां इस अनोखी तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तिरंगा कांवड़ को ले जा रहे भोलों (कांवड़ियों) ने बताया कि हमने हर साल की भांति इस साल भी जनपद बागपत के गांव काठा से चलकर हरिद्वार तक का सफर तय किया। वहां से हमें गंगाजल लेकर लौटते वक्त किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई खामी नहीं देखी गई। प्रशासन की तरफ से कांवड़ भक्तों के लिए पूर्ण व्यवस्था की हुई है। यह भी पढ़ें