हिंदूवादी संगठन के लोग महिलाओं पर इसाई धर्म की पुस्तक बाटने और लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया, तो वहीं महिलाओं का का साफ-साफ कहना था कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। आज तक उन्होंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया इतना जरूर है कि वह अपने बीमार बच्चे को लेकर चर्च में गए थे।
मामला जनपद के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमल नगर का है। जहां कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एक घर में घुस गए। आरोप है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के घर में जबरन घुसकर चेकिंग की फिर उन महिलाओं पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुलवा कर उन्हें थाने ले आए। जिसके बाद हिंदूवादी नेताओं ने थाने में पुलिस की मौजूदगी में दोनों महिलाओं पर जमकर रोग ग़ालिब किया, इतना ही नहीं उनके साथ खूब बदतमीजी भी की।
इस प्रकरण में पुलिस भी अपना दामन पाक साफ करती नजर आ रही है। पुलिस की माने तो थाने में हिंदू संगठन के लोगों द्वारा दो महिलाओं को लाया गया है। उन पर आरोप लगाया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई तहरीर या किसी भी ऐसे व्यक्ति को थाने नहीं लाया गया है जिसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया हो या कोई शिकायत ही आकर दे गया हो। हालांकि अभी आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला डाला जायेगा इस मामले में जांच पड़ताल के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।