मुजफ्फरनगर

जनता कर्फ्यू के बीच इस जिले में 18 नए मामले सामने आए

मुजफ्फरनगर में जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। यहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

मुजफ्फरनगरJun 14, 2020 / 11:58 pm

shivmani tyagi

Coronavirus: भावनगर में कोरोना से एक और मौत, तीन नए पॉजिटिव मामले

मुजफ्फरनगर। जनता कर्फ्यू के बीच मुजफ्फरनग में रविवार काे 18 नए मामले सामने आए। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। इन मरीजो में 16 लोगों के सरकारी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि दो मरीजों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट प्राईवेट लैंब से आई है।
यह भी पढ़ें

Corona : गौतमबुद्ध नगर में हालात गंभीर, 70 नए मामले सामने आए, अब तक 935 लोग संक्रमित

18 नए मामले सामने आने और तीन राेगियाें के ठीक हाे जाने के बाद रविवार काे जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 96 हो गई। नए मरीज आने के बाद प्रशासन ने उन क्षेत्रों का सील कर दिया है जहां ये सभी राेगी रह रहे थे।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि जनपद में आज 149 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इनमें 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज पूर्व में मिले कोरोना मरीजों के संपर्क के ही हैं। इसके अलावा जनपद में आज 3 मरीज भी ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 96 हो गई है।
यह भी पढ़ें

अजब प्रेम की गजब कहानी, 25 वर्षीय दीवाना और 52 साल की दीवानी

आज यानि रविवार काे जाे मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 10 कवाल, 2 शहर के मौहल्ला रामपुरी, एक भरतिया कालाेनी, एक लद्दावाला, एक मंसूरपुर तथा एक खालापार का निवासी बताया जा रहा हैं। इनके अलावा दो और मरीज मिले हैं जिनके प्राईवेट लैब की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमे एक खालापार निवासी जबकि दूसरी तितावी की महिला है। सभी कोरोना पोजेटिव मरीजों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में शिफ्ट कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन बना वरदान: 30 साल पहले बिछड़ी मां से मिलकर बेटा बाेला थैक्यू गाजियाबाद पुलिस

आलोक कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 149 सैंपल के परिणाम रविवार काे प्राप्त हुए। जिसमें से 16 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। 16 व्यक्तियों में कवाल के 10 लद्धावाला का एक मंसूरपुर एक भारतीय कॉलोनी एक और रामपुरी के दो, खलापार एक इसके अलावा दो अन्य केस मिले थे जो प्राइवेट लैब से टेस्ट किये जिसमें रात पता चला एक तितावी से महिला दूसरा सुबह पता चला खालापार से है। इनके अलावा तीन व्यक्ति ऐसे भी हैं जो हमारे यहां ठीक हुए हैं। सभी काे जाेड़ा जाए ताे 98 एक्टिव केस मुज़फ्फरनगर में हैं। बतादें कि रविवार काे मुजफ्फरनगर में जनता कर्फ्यू लागू रहा। अब प्रत्येक रविवार काे यहां जनता कर्फ्यू रहेगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / जनता कर्फ्यू के बीच इस जिले में 18 नए मामले सामने आए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.