दरअसल, यह घटना मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि शनिवार को उनकी 14 वर्षीय बेटी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने बताया कि आपकी बेटी चार माह की गर्भवती है। यह सुनते ही उनके पैरों तले जैसे जमीन ही न रही। इसके बाद घर पहुंचकर उन्होंने बेटी से बात की तो उसने बताया कि करीब पांच माह पहले वह खेत पर गई थी। जहां आरोपी युवक ने उसके साथ बलात्कार किया था। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसलिए उसने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था।
बता दें कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो ऐक्ट) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।