मुजफ्फरनगर

एसटीएफ और बदमाशों के बीच जमकर हुई ठायं-ठायं, एक लाख का इनामी डकैत गिरफ्तार

2017 में डाली थी मुजफ्फरनगर में 20 लाख की डकैती। तभी से चल रहा था सरधना निवासी डकैत फरार। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना—बाईवाला रोड पर हुई मुठभेड़।

मुजफ्फरनगरAug 13, 2021 / 12:08 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार तड़के मुज़फ्फरनगर ज़िले के बुढ़ाना में मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में इनामी डकैत के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। एसटीएफ मेरठ के डीएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र में 2017 में बदमाशों ने 20 लाख रुपये की डकैती की वारदात को इनामी डकैत ने अंजाम दिया था। डकैती की इस घटना में मेरठ के सरधना निवासी डकैत आशु उर्फ लंबू उर्फ खालिद पुत्र अब्दुल हक निवासी सरधना,फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें
क्या आप भी कर रहे हैं कार खरीदने की प्लानिंग तो जरूर पढ़ लें ये खबर, डीलर्स के बड़े खेल का खुलासा

डकैती के बाद से मुजफ्फरनगर एसएसपी ने इप पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके बाद से इसको पकड़ने की जिम्मेदारी एसटीएफ मेरठ यूनिट को दे दी गई थी। जिसके बाद से एसटीएफ मेरठ इनामी डकैत लंबू को पकड़ने में लगी हुई थी। गुरुवार शाम को एसटीएफ को मुखबिर से जानकारी मिली कि डकैत आशु उर्फ लंबू बुढाना में किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाने के लिए जाने वाला है।
यह भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज के किए तबादले

जानकारी होने पर एसटीएफ यूनिट ने बुढाना में अपना जाल बिछा दिया। इसके बाद जैसे ही बताई जगह पर लंबू बदमाश पहुंचा एसटीएफ ने उसको घेर लिया। लेकिन वह एसटीएफ के लोगों पर गोलियां चलाने लगा। जिसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। एसटीएफ ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Muzaffarnagar / एसटीएफ और बदमाशों के बीच जमकर हुई ठायं-ठायं, एक लाख का इनामी डकैत गिरफ्तार

लेटेस्ट मुजफ्फरनगर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.