जल्द मिलेगा Microsoft में काम करने मौका, Noida में बनने जा रहा 4000 की Capacity का Campus
ईटीएफ से जुड़ी जानकारी
– भारत बांड ईटीएफ के लिए सब्स्क्रिप्शन 17 जुलाई को बंद हो जाएगा।
– पहले दिसंबर 2019 में भारत बांड ईटीएफ की सफल शुरुआती सीरिज आई थी।
– सरकार ने इसके जरिए 12,400 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
– सरकार जुलाई में दो नई सीरिज के साथ भारत बांड ईटीएफ की दूसरी किस्त लाएगी।
– इस दूसरी किस्त जरिए सरकार 14,000 करोड़ रुपए जुटाने के मूड में है।
PayTm, Zomato, Big Basket भी होंगे बैन, जानें क्यों उठ रही है Demand?
इस साल मैच्योर होंगी सीरीज
– दोनों नई सीरीज अप्रैल 2025 और अप्रैल 2031 में मैच्योर होंगी।
– भारत बांड ईटीएफ कार्यक्रम सरकार की पहल है।
– एडलवाइस एएमसी को उत्पाद का डिजाइन तैयार करने और उसके मैनेज्मेंट की जिम्मेदारी है।
– ईटीएफ सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के एएए रेटिंग वाले बांड में निवेश करेगा।