यह भी पढ़ें
एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी निवेश सुविधाएं
निफ्टी मेटल इंडेक्स: सेक्टर में निवेश का प्रारंभ निफ्टी मेटल इंडेक्स इस प्रकार से बनाया गया है, जो धातु क्षेत्र के प्रदर्शन तथा व्यवहार को बहुत अच्छे से प्रदर्शित करता है, जिसमें खनन भी शामिल है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में अधिकतम 15 स्टॉक शामिल है, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। ये कंपनियां अपने बाजार मूल्य के आधार पर निफ्टी 500 से चयनित हैं, जो इस क्षेत्र के व्यापक प्रदर्शन को बाजार व निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। इस इंडेक्स की संरचना यह सुनिश्चित करती है कि एक कंपनी 33 प्रतिशत से ऊपर न रहे और प्रमुख तीन कंपनियां मिलकर इस इंडेक्स में 62 प्रतिशत से ऊपर न जाए। निफ्टी इंडेक्स इस धातु क्षेत्र का आधारभूत स्तंभ है, जो निफ्टी 500 से जुड़े मेटल कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन को ट्रैक करता है। पिछले कुछ दशकों में, एनबीएफसी संकट, नोटबंदी, कोविड-19 महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी घटनाओं के बावजूद, निफ्टी मेटल टीआरआई ने उतार-चढ़ाव के दौर का सामना करते हुए, 1, 3, 5 और 7 साल की अवधि में निफ्टी 500 टीआरआई से 200 से 800 आधार अंकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। यदि एक वित्तीय वर्ष की तुलना किया जाए, तो निफ्टी मेटल ने पिछले दस वर्षों में निफ्टी 500 से पांच गुणा बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत में मेटल सेक्टर के विकास के अनेकों कारण है, जिनका महत्वपूर्ण योगदान है। देश की बढ़ती हुई आर्थिक अर्थव्यवस्था ने अनेक उद्योग धंधों में धातु की मांग को बढ़ाया है। यह भी पढ़ें