म्यूचुअल फंड

एमएफ इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की तैयारी, पांच सालों में जुडेंगे 50,000 वितरक

तेजी से बढ़ रही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव होने वाला है।

जयपुरJul 07, 2024 / 11:18 am

Narendra Singh Solanki

तेजी से बढ़ रही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव होने वाला है। वितरकों की कमी से जूझ रहे इस उद्योग में आने वाले पांच सालों में 50,000 वितरक मिल सकते हैं। फिनटेक फर्म एसेट प्लस इसकी योजना बना रहा है। कंपनी के पास फिलहाल 10,000 वितरक हैं, जो फंड प्रोडक्ट बेच रहे हैं। एसेट प्लस देश में अग्रणी फिनटेक फर्म है, जो करीब 3000 करोड़ रुपए की संपत्तियों का प्रबंधन करती है। इसके पास 50 करोड़ रुपए का एसआईपी निवेश है। कंपनी के सीईओ विश्रांत सुरेश का कहना है कि हमारा प्लेटफॉर्म साधन और सपोर्ट देने के लिए बनाया गया है। पूरी तरह से डिजिटल मोड के जरिये म्यूचुअल फंड वितरक ग्राहकों से रिश्तों को मजबूत करने और उनकी संपत्तियों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

सूरत में बहुमंजिला इमारत ढही, 7 लोगों की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एमएफडी म्यूचुअल फंड उद्योग की रीढ़

कंपनी म्यूचुअल फंड वितरकों (एमएफडी) के लिए व्यापक टेक्नोलॉजी और बिजनेस डवलपमेंट सोल्यूशन प्रदान करके धन प्रबंधन उद्योग में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य डिजिटल ब्रांड उपस्थिति को बढ़ाना और ऑनलाइन व्यापार वृद्धि को सुविधाजनक बनाना है। यह सुनिश्चित करना कि निवेश प्रबंधकों को अब केआरए (केवाईसी पंजीकरण एजेंसियां), आरटीए (रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट) और एएमसी (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) या एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के साथ समन्वय करने की आवश्यकता नहीं है। म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट प्लान की लोकप्रियता ने कई साथियों को डायरेक्ट प्लान एप विकसित करने के लिए प्रेरित किया। एसेटप्लस एमएफडी से पेशेवर समर्थन के महत्व के लिए प्रतिबद्ध रहा। कंपनी का दृढ़ विश्वास है कि एमएफडी म्यूचुअल फंड उद्योग की रीढ़ हैं, जो अपूरणीय विशेषज्ञता और व्यक्तिगत सेवा प्रदान करते हैं, जो ग्राहकों को लंबे समय में वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बिगड़े बोल… राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान

एडवांस टेक्नोलॉजी और संसाधनों का होगा उपयोग

एसेटप्लस ग्राहक निवेश को अनुकूलित करने के लिए उन्नत तकनीक और व्यापक समर्थन के साथ एमएफडी को सशक्त बनाता है। एआई और डिजिटलीकरण के रुझानों के बीच, प्लेटफॉर्म अत्याधुनिक संसाधन प्रदान करता है, जो सलाहकारों और ग्राहकों को सभी सेवाएं मुफ्त प्रदान करता है। एसेटप्लस हमेशा अधिक के लिए प्रयासरत रहता है। कंपनी उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार इनोवेशन कर रही है। भविष्य पर केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, एसेटप्लस अपने बढ़ते साझेदार आधार को सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि आप एक एमएफडी है, जो अपनी क्षमताओं को बढ़ाना चाहते है और अपने ग्राहकों का समर्थन करना चाहते है, तो एसेटप्लस एक आदर्श भागीदार हो सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Mutual Funds / एमएफ इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की तैयारी, पांच सालों में जुडेंगे 50,000 वितरक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.