यह भी पढ़ेंः- सब्जियों की खुदरा कीमतों में लगी आग, टमाटर हुए 50 और भिंडी 100 रुपए किलो
नहीं करना होगा पेनल्टी का भुगतान
डायरेक्टोरेट ऑफ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ने पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के ग्राहकों को लॉकडाउन में राहत देने के लिए प्रीमियम जमा करने की लास्ट डेट आगे खिसकाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद मार्च, अप्रैल, मई 2020 में जमा की जाने वाली प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी होल्डर्स अब जून 2020 में जमा कर सकेंगे। खास बात तो ये है कि इसके लिए ग्राहकों को किसी तरह की कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी। ग्राहक ऑनलाइन पोस्टल के थ्रू भी पॉलिसी होल्डर्स घर बैठे अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Ficci Report : सभी सेक्टर्स को कोरोना वायरस से उबरने में लग जाएंगे दो साल!
13 लाख ग्राहकों को मिलेगी राहत
इस आदेश के बाद पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के करीब 13 लाख ग्राहकों फायदा होगा। 13 लाख में से 5.5 लाख पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और 7.5 लाख रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के ग्राहक शामिल हैं। इससे पहले इन पॉलिसियों के ग्राहकों को 30 अप्रैल तक के लिए राहत दी गई थी। जिसकी वजह से पिछले महीने कुल 45 लाख ग्राहकों ने प्रीमियम भरा था। इस महीने केवल 29 लाख पॉलिसीहोल्डर्स ही प्रीमियम जमा कर पाए हैं।