कुछ ही देश में शुरू होने वाली है GST Council Meeting, कारोबारियों को मिल सकती है बड़ी राहत
पेंशनभोगियों को और क्या मिली सुविधाएं
– कॉमन सर्विस सेंटर के साथ ईपीएस पेंशनभोगी 135 क्षेत्रीय कार्यालयों और 117 जिला कार्यालयों तथा पेंशन वितरण करने वाले बैंकों के जरिए जीवन प्रमााण जमा करा पाएंगे।
– ईपीएफओ ने ईपीएस पेंशनभोगियों को राहत देने के लिए सुविधा के अनुसार सेवा डिलिवरी एजेंसी को चूज करने का ऑप्शन दिया है।
– जीवन प्रमाण जमा करने की तारीख से एक साल तक वैलिड रहता है।
– पहले, पेंशनर्स को जीवन प्रमाण नवंबर महीने में देने की जरूरत पड़ती थी।
– जिसकी वजह से कई बार पेंशनभोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
Anil Ambani का बढ़ा संकट, कर्ज वसूली के लिए SBI ने खटखटाया NCLT का दरवाजा
ऐसे घर बैठे सर्टिफिकेट जमा
– पेंशन पाने वाले जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
– https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाना होगा।
– पेंशन वाले कॉलम में अपने आधार का ई वेरिफिकेशन करना होगा।
– ई वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट होगा।
– यह सर्टिफिकेट आपके लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्टोर हो जाता है।
– अगर बैंक जाकर आधार ई वेरिफिकेशन कराते हैं तो बैंक अफसर आपको लाइफ सर्टिफिकेट का प्रिंट आउट साइन कर देगा।