म्यूचुअल फंड

New India Assurance देगी देश के 22 लाख Corona Warriors को 50 लाख रुपए की बीमा कवर

कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थकर्मियों के बीमा का किया था केंद्र ने ऐलान
तीन महीने के लिए दिया जाएगा स्वास्थकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा

Mar 30, 2020 / 05:47 pm

Saurabh Sharma

NIA provide insurance cover of Rs 50 lakh to 22 lakh Corona Warriors

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले 1000 से ज्यादा हो चुके है। जिससे लडऩे के लिए देश के 22 लाख कोरोना वॉरियर्स लगातार मेहनत कर रहे हैं। पूरा देश इन वॉरियर्स को सलाम कर रहा है, जो अपने घर नहीं जा रहा, दिन रात हॉस्पिटल, स्वास्थ केंद्र और डिस्पेंसरी में कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं। ऐसे वॉरियर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। जिसके तहत 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस दिए जाने की घोषणा की गई थी। अब उस कंपनी का नाम सामने आ गए हैं, जो ऐसे वॉरियर्स को बीमा कवर देगी। आइए आपको भी बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus ने लगाया Share Market की बढ़त पर ब्रेक, सेंसेक्स में 1375 अंकों की गिरावट, निफ्टी 379 अंक डूबा

न्यू इंडिया एश्योरेंस का नाम आया सामने
पब्लिक सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक न्यू इंडिया एश्योरेंस का नाम सामने आया है, जो कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख रुपए का बीमा कवर देगी। जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। मौजूदा समय में स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात काम कर रहे हैं।

https://twitter.com/nsitharaman?ref_src=twsrc%5Etfw

निर्मला सीतारमण ऑफिस की ओर से किया गया ट्वीट
इस बारे में निर्मला सीतारमण ऑफिस की ओर से ट्वीट भी किया गया है। ट्वीट में लिखा है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपए के बीमा की घोषणा की थी, के लिये जो घोषणा की थी, जिसके तहत न्यू इंडिया एश्योरेंस को देश के 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस देने के बारे दिशानिर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः- War Against Corona: सरकारी और प्राइवेट कंपनियां आई एक साथ, बना रही हैं Ventilators और Mask

1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का हुआ था ऐलान
यह बीमा वित्त मंत्री द्वारा पिछले गुरुवार को घोषित किए गए 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ही हिस्सा होगा। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, साफ-सफाई से जुड़े कर्मचारी समेत कुछ अन्य बीमा कवर के दायरे में आएंगे।सीतारमण ने कहा कि बीमा कवर तीन महीने के लिए होगा। इस पूरे पैकेज में सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस ही नहीं बल्कि बल्कि गरीबों को अनाज, दिव्यांगों, बुजुर्गों को पेंशन, जनधन खाताधारक महिलाओं, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर आदि देने का भी ऐलान किया गया था।

Hindi News / Business / Mutual Funds / New India Assurance देगी देश के 22 लाख Corona Warriors को 50 लाख रुपए की बीमा कवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.