घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर: RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
एक लाख निवेश 1.56 लाख बना
मल्टीकैप में जिन चार फंडों ने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है उनमें एक्सिस के मल्टीकैप ने सर्वाधिक 56.02 फीसदी रिटर्न दिया है। कोटक मल्टीकैप की स्कीम 52.83 फीसदी, एचएसबीसी की स्कीम ने 51.90 फीसदी और एलआईसी मल्टीकैप की स्कीम ने 51.37 फीसदी का रिटर्न दिया है। इन फंडों में अगर किसी ने एक साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया तो वह रकम अब 1.56 लाख रुपए हो गई है। लार्जकैप बड़ी कंपनियों में निवेश करता है। मिडकैप स्माल कंपनियों के अवसरों को पकड़ता है। स्मॉलकैप उभरते हुए अवसरों में निवेश करता है, जहां छोटी कंपनियां आने वाले समय में बड़ी बनने की क्षमता रखती है। मल्टीकैप फंड लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और डायनॉमिक में 25-25 फीसदी का निवेश करता है। अगर एक्सिस म्यूचुअल फंड के मल्टीकैप की बात करें तो इसने सर्वाधिक निवेश वित्तीय सेवाओं, ऑटोमोबाइल और उसके कलपुर्जे, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में किया है। यह सभी ऐसे सेक्टर है, जो बाजार के हर माहौल में निवेशकों को सुरक्षा देने के साथ साथ उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देते हैं।