यह भी पढ़ेंः- Budegt 2020: नौकरीपेशा लोगों को लग सकता है बड़ा झटका, इनकम टैक्स में राहत की गुजाइंश कम
31 जनवरी से बंद होंगी 19 पॉलिसी
जानकारी के अनुसार नई गाइडलाइंस सामने आने के बाद लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को अपनी 19 पॉलिसी को बंद करना पड़ रहा है। जिसमें नॉन लिंक्ड और यूनिट लिंक्ड इंडीविजुअल पॉलिसी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार एलआईसी की ओर से अपने सभी एजेंट्स को 31 जनवरी 2020 से बंद होने वाली बीमा पॉलिसी की सूची जारी कर दी है। कोई भी एलआईसी एजेंट 31 जनवरी के बाद इन पॉलिसी की बिक्री नहीं कर सकेगा। अगर कोई एजेंट इन पॉलिसी को 31 जनवरी तक बेच देता है तो ग्राहकों को इनके लाभ पहले की तरह मिलते रहेंगे। नई गाइडलाइंस लागू के बावजूद पुरानी पॉलिसियों के प्रीमियम और बेनेफिट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः- Share Market Today: बजट से पहले शेयर बाजार में सुस्ती, निफ्टी 12,200 के नीचे
एक फरवरी को लागू होंगी नई गाइडलाइन
प्राप्त जानकारी के अनुसार इरडा ने 3 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि नई गाइडलाइंस को लागू करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी। अब नई गाइडलाइंस 1 फरवरी 2020 से लागू हो जाएंगी। पहले नई गाइडलाइंस 1 दिसंबर 2019 से लागू होनी थी। बीमा कंपनियां 29 फरवरी 2020 के बाद नए बीमा उत्पाद लांच कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, लगातार 5वें दिन घटे दाम
ये पॉलिसी होने जा रही हैं पूरी तरह से बंद
1. नॉन लिंक्ड इंडीविजुअल पॉलिसी
– प्लान नंबर 814: न्यू एंडोमेंट प्लान
– प्लान नंबर 815: न्यू जीवन आनंद
– प्लान नंबर 817: सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
– प्लान नंबर 820: नई मनी बैक योजना
– प्लान नंबर 822: अनमोल जीवन 2
– प्लान नंबर 830: लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
– प्लान नंबर 832: न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान
– प्लान नंबर 833: जीवन लक्ष्य
– प्लान नंबर 834: जीवन तरुण
– प्लान नंबर 836: जीवन लाभ
– प्लान नंबर 839: भाग्य लक्ष्मी
– प्लान नंबर 840: न्यू जीवन मंगल
– प्लान नंबर 843: आधार स्तंभ
– प्लान नंबर 844: आधार शिल्प
– प्लान नंबर 845: जीवन उमंग
– प्लान नंबर 847: जीवन शिरोमणि
– प्लान नंबर 848: बीमा श्री
– प्लान नंबर 851: माइक्रो बचत
2. यूनिट लिंक्ड इंडीविजुअल पॉलिसी
– प्लान नंबर 835: न्यू एंडोमेंट प्लस