Coronavirus Drug पर Sun Pharma को बड़ी कामयाबी, Clinical Trial के लिए मिली मंजूरी
कुछ इस तरह के है क्लेम करने के नियम
– एलआईसी के अनुसार पॉलिसी का एक्टिव होना जरूरी, जिस ब्रांच ऑफिस से जारी हुई है वहीं पॉलिसी देना जरूरी और पॉलिसी पर कोई बकाया ना हो।
– डुप्लीकेट पॉलिसी जारी न हुई हो।
– सर्वाइवल बेनिफिट क्लेम मामले में कुल सर्वाइवल बेनिफिट की रकम 5 लाख रुपए तक होना जरूरी।
– मैच्योरिटी क्लेम के मामले में पॉलिसी की बीमित राशि 5 लाख तक होना जरूरी।
HDFC Bank Summer Treats Scheme: कारोबारियों, वेतनभोगियों और सेल्फ इंप्लॉयड को कितना होगा फायदा
क्लेम करने का तारीका
पॉलिसीहोल्डर को ईमेल के माध्यम से क्लेम रिक्वेस्ट भेजनी होगी। इसके इसके लिए claims.bo@ licindia.com पर मेल किया जा सकता है। यहां ब्रांच कोड सर्विसिंग ब्रांच दिया गया है। मान लीजिए आपकी ब्रांच का कोड 883 है. तो आपको claims.bo883@licindia.com पर मेल करना होगा। स्कैन किए गए सभी डॉक्युमेंट जेपीईजी या पीडीएफ फॉर्मेट में 5 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।