यह भी पढ़ेंः- Monsoon में Green Vegetables दाम में आग, फूलगोभी, आलू और शिमला मिर्च हो गए हैं इतने हो गए हैं दाम
आखिर क्या है एलआईसी की शर्त
– इस प्लान के तहत विशेष योग्यता प्लान वाली पॉलिसी को ही रिवाइव किया जा सकता है।
– उन्हीं पॉलिसी को रिवाइव किया जाएगा जो प्रीमियम भरने की तारीख से 5 साल के अंदर की होंगी।
– उन्हीं पॉलिसी को रिवाइव किया जाएगा जो प्रीमियम पेमेंट टर्म की स्थिति में लैप्स हुई हैं न कि कम्प्लीटेड पॉलिसी टर्म में।
– इसमें उन पॉलिसीहोल्डर्स को लाभ मिलेगा जो कुछ मजबूरियों की वजह से अपना प्रीमियम नहीं भर पाए और पॉलिसी लैप्स हो गई।
यह भी पढ़ेंः- Swamitva Scheme : अब गांव के मकान पर बैंक से मिल जाएगा बिना रुकावट के कर्ज
20 से 30 फीसदी की छूट
– पॉलिसीधारकों को प्रीमियम लेट फीस पर छूट भी दी गई है जोकि 20 से 30 फीसदी तक की है। ष्
– 1 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए के बीच के लेट फीस के लिए 25 फीसदी की छूट होगी।
– 3 लाख रुपए से अधिक के लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Ril-Future Deal : किशोर बियानी के निजी कर्ज की वजह से फंसा है पूरा मामला
बेहतर है पुरानी पॉलिसी रिवाइव कराना
एलआईसी के अनुसार किसर नई पॉलिसी को खरीदने से बेहतर है पुरानी पॉलिसी को रिवाइव कराना। इस कदम से पॉलिसी की इंश्योरेंस कवर रिस्टोर होती है। ऐसा करने से कस्टमर को डेथ बेनिफिट्स भी मिलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि पॉलिसीधारक की किसी वजह से अचानक मौत हो जाती है तो नॉमिनी को रुपया मिलेगा। प्रीमियम ना जमा करने की वजह से पॉलिसी बंद हो जाती है। जिसके बाद पॉलिसीधारक को बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं ।