यह भी पढ़ेंः- JSW Steel Ltd Share Price में इस साल 83 फीसदी का उछाल, तीन दिग्गज कंपनियों को छोड़ा पीछे
केवीपी पर ब्याज और एलिजिबिलिटी
– केवीपी स्कीम में 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
– इस ब्याज दर से केवीपी में पैसा 124 महीने में आपका निवेश डबल हो जाता है।
– केवीपी को कोई भी ऐसा व्यक्ति खरीद सकता है, जिसकी उम्र 10 साल से ज्यादा हो।
– केवीपी को अकेले या संयुक्त नाम से भी खरीदा जा सकता है।
– अधिकतम 3 संयुक्त नाम से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- Gold Price Today: 9 अप्रैल 2021 को दिल्ली में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत
कम से कम इतना करना होगा निवेश
– केवीपी में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।
– न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश करना जरूरी है।
– ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको 100 रुपए के गुणांक में निवेश करना होगा।
– केवीपी में 1000 रुपए के बाद 1100 रुपये का निवेश कर सकते है।
यह भी पढ़ेंः- अकाउंट होल्डर्स को बड़ी राहत, पेमेंट एप से अब रुपया ट्रांसफर कर सकेंगे दोगुना
कब निकाल सकते हैं रुपया
– जरुरत पडऩे पर आप केवीपी से आप अपना रुपया निकाल सकते हैं।
– वैसे यहां से पैसा ढाई साल से पहले नहीं निकाला जा सकता है।
– 1000 रुपए जमा करने पर ढाई साल पर निकालने पर मिलेगा 1173 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर 3 साल में मिलेगा 1211 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े तीन में मिलेगा 1251 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर 4 साल में 1291 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 4 साल में 1333 रुपया।
यह भी पढ़ेंः- रियल एस्टेट में लौटी रिकवरी, तीन महीनों में घरों की बिक्री में 12 फीसदी का इजाफा
5 से 9 साल के बीच कितना मिलेगा रुपया
– 1000 रुपए जमा करने पर 5 साल में मिलेगा 1377 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 5 साल में मिलेगा 1421 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर 6 साल में मिलेगा 1467 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 6 साल में मिलेगा 1515 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर 7 साल में मिलेगा 1564 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 7 साल में मिलेगा 1615 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर 8 साल में मिलेगा 1667 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 8 साल में 1722 रुपया।
– 1000 रुपए जमा करने पर 9 साल में मिलेगा 1778 रुपया।