बैंक ऑफ इंडिया ने कम किया ब्याज
– बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की कटौती की है।
– बैंक ऑफ इंडिया ने ओवरनाइट टेन्योर के लिए ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी कर दी है।
– वहीं एक महीने की अवधि के लिए ब्याज दर अब 7.20 फीसदी है।
– तीन महीने की अवधि के लिए बैंक की तरफ से 7.25 फीसदी ब्याज लेना तय किया गया है।
– 6 महीने के लिए अब ब्याज दर घटकर 7.30 फीसदी रह गई है।
– एक साल के लिए ब्याज दर 7.35 फीसदी हो गई है।
– तीन साल के लिए ये दर 7.80 फीसदी हो गई है।
यह भी पढ़ेंः- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, अब 30 नवंबर तक बढ़ी रिवाइज्ड आईटीआर भरने की आखिरी तारीख
आईसीआईसीआई बैंक ने दी राहत
– आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की कटौती की है।
– 100 बेसिक प्वाइंट की कटौती 1 फीसदी के बराबर होती है।
– बैंक ने आखिरी बार 1 सितंबर 2020 को एमसीएलआर घटाया था।
– नए महीने की शुरुआत होती है ब्याज दर में कटौती कर ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
एमसीएलआर कम होगा तो ब्याज भी कम होगा
जानकारों की मानें तो एमसीएलआर उसे कहते हैं जिसके आधार पर बैंक लोन पर लिए जाने वाले ब्याज का निर्धारण करते हैं। इसका मतलब हुआ कि ये अधिक है तो बैंकों को अधिक ब्याज मिलता है और कम होने पर कम ब्याज मिलता है। जिसका फायदा आम लोगों को मिलता है। बैंक कस्टमर को उसी हिसाब से सस्ता या महंगा ब्याज पर लोन मिलता है। फेस्टिव सीजन से पहले बैंकों द्वारा एमसीएलआर दर कम करना ग्राहकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।