यह भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस की वजह से देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार
गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा
– निवेशकों ने जुलाई में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 921 करोड़ रुपए का निवेश किया।
– जून में उन्होंने गोल्ड ईटीएफ में 494 करोड़ रुपए डाले थे।
– गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां जुलाई के अंत तक 19 प्रतिशत बढ़कर 12,941 करोड़ रुपए पर पहुंची।
– जो जून के अंत तक गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 10,857 करोड़ रुपए थीं।
– निवेशकों ने जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 202 करोड़ रुपये डाले।
– फरवरी में उ1,483 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।
– मार्च में उन्होंने मुनाफा काटा और 195 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
– अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 731 करोड़ रुपए का देखने को मिला।
– मई के महीने में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 815 करोड़ रुपए का देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः- जब Robert Trump ने भाई Donald Trump के साथ काम ना करने की खाई थी कसम
क्यों बढ़ा ईटीएफ में निवेश
– अमरीकी डॉलर में कमजोरी।
– अमरीका-चीन तनाव।
– कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी।
– हेजिंग के लिए सोने में पैसा लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- सिर्फ Cricket ही नहीं, बल्कि यहां से भी कमाई करते हैं Mahendra Singh Dhoni
मौजूदा समय में क्या हैं सोने की कीमतें
वायदा बाजार में बीते कुछ दिनों में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वायदा बाजार में अक्टूबर अनुबंध का भाव 760 रुपए की गिरावट के साथ 52170 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिला था। जबकि बीते सप्ताह 7 जुलाई के दिन सोने के दाम 56161 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे। वास्तव में रूस में कोरोना वैक्सीन के सामने आने से सोने के दाम गिरावट देखने को मिली थी। मौजूदा समय में रशियन वैक्सीन की तीसरे चरण की टेस्टिंग चल रही है।