यह भी पढ़ेंः- देश में जल्द शुरू होने वाला Online Housing Festival, जानिए क्या होगा खास
कितनी होगी कीमत
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5334 रुपए प्रति ग्राम रखा हैै। मौजूदा वित्त वर्ष की यह पांचवी खेप है जिसे लांच किया जा रहा है। खास बात तो ये है कि पिछली सीरीज के मुकाबले इस बार इश्यू प्राइस 482 रुपए प्रति ग्राम ज्यादा महंगा हैै।पिछली बार इश्यू प्राइस 4852 रुपये प्रति ग्राम रखा था। जिसे छह जुलाई से 10 जुलाई के बीच लाया गया था।
यह भी पढ़ेंः- उधार पर चल रही है सरकार, Fiscal Deficit पहुंचा 6.62 लाख करोड़ रुपए
मिलेगी छूट
रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार गोल्ड बांड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले को प्रति ग्राम पर 50 रुपए की छूट दी जाएगी। जिसके बाद गोल्ड बांड की कीमत 5,284 रुपए प्रति ग्राम रह जाएगी। आपको बता दें कि मोदी सरकार की ओर से अप्रैल में गोल्ड बांड की घोषणा की थी, जिसे 6 किस्तों में लाने की योजना था। जिसकी 5वीं किस्त 3 अगस्त को आ रही है।
यह भी पढ़ेंः- Apple ने Saudi Aramco को पछाड़ा, एक बार फिर बनी World’s Most Valuable Company
कैसे तय की जाती है कीमत?
जानकारों के अनुसार जिस हफ्ते गोल्ड बांड को जारी किया जाता है, उसके ठीक पहले वाले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के 999 शुद्धता वाले सोने के क्लोजिंग रेट की औसम कीमत को ही बांड का इश्यू प्राइस बना दिया जाता है। अगर बात वायदा बाजार में सोने के अगस्त अनुबंध की कीमत की बात करें को शक्रवार को 622 रुपए की तेजी के साथ 53800 रुपए पर बंद हुआ है। जबकि सितंबर का अनुबंध की कीमत 53515 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिल रही है।