मेहमानों से कमा सकते हैं पैसा
आज आपको एक ऐसे ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी शादी में पैसे की कमी नहीं पड़ेगी और आपका सभी खर्च भी अच्छे से निकल जाएगा। आजकल चल रहे नए ट्रेंड के जरिए आप अपनी ही शादी में मेहमानों के जरिए पैसा कमा सकेंगे। दरअसल भारत में आजकल एक नया पर्यटन ट्रेंड ‘वेडिंग टूरिज्म’ शुरू हुआ है।
शादी में शामिल होने के लिए करते हैं भुगतान
‘वेडिंग टूरिज्म’ ट्रेंड के जरिए आप विदेशियों को अपनी शादी में बुला सकते हैं। विदेश के लोग हमेशा से ही भारतीय शादियों में आने के इच्छुक होते हैं और भारत में शादियों में शामिल होने के लिए वे लोग पैसों का भी भुगतान करते हैं। आजकल यह कॅान्सेप्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही जयपुर, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के लोग शादी के दौरान विदेशियों को अपने यहां बुला रहे हैं और अपनी शादी में कम पड़ने वाले पैसे को कमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: देश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब
ज्वॅाइन मॅाय वेडिंग पोर्टल से कर सकते हैं आमंत्रित
टूरिस्ट को भारत लाने और उन्हें भारतीय शादी में शामिल करने के लिए ज्वॅाइन मॅाय वेडिंग (JMW) पोर्टल सक्रिय है। इस पोर्टल की मदद से आप विदेशियों को अपनी शादी में बुला सकते हैं। JMW की को-फाउंडर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारत की शादियों में स्थानीय खाना, स्थानीय लोग, रीति-रिवाज, कपड़े और संगीत जैसी सभी चीजें होती हैं, जिसके कारण विदेशी पर्ययटकों को भारत की शादियां काफी पसंद आती हैं।
2 साल पुराना है ट्रेंड
आपको बता दें कि ये ट्रेंड काफी पुराना है। दो साल पहले एक विदेशी पर्यटक भारतीय शादी में शामिल हुआ था। इसके बाद से अब तक लगभग 100 लोग इस पोर्टल के जरिए शादियों में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही विदेशियों में इसकी डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।
होगी इतनी कमाई
इस पोर्टल के तहत आने वाले विदेशी भारत की शादियों में 150 डॉलर यानी करीब 10,500 रुपए है। यह सिर्फ एक दिन का दान है। वहीं अगर विदेशी एक दिन से ज्यादा दिन के लिए शामिल होते हैं। तो इसके लिए उन्हें 250 डॉलर यानी करीब 19,000 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा विदेशी अगर मेंहदी और संगीत जैसी रस्मों में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अलग से पैसे देने होते हैं।