यह भी पढ़ेंः- 10 लाख करोड़ का नुकसान और 20 लाख नौकरी पर खतरा, कुछ ऐसा हुआ Tourism और Hospitality का हाल
इन फंडों की ब्याज दरों में कटौती
– जनरल प्रोविडेंट फंड सेंट्रल सर्विसेज
– कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड इंडिया
– जनरल प्रोविडेंट फंड ऑल इंडिया सर्विसेज
– जनरल प्रोविडेंट फंड स्टेट रेलवे
– जनरल प्रोविडेंट फंड डिफेंस सर्विसेज
– जनरल प्रोविडेंट फंड इंडियन ऑर्डनेंस डिपार्टमेंट
– जनरल प्रोविडेंट फंड इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज वर्कमैन
– जनरल प्रोविडेंट फंड इंडियन नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन
– जनरल प्रोविडेंट फंड डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स
– जनरल प्रोविडेंट फंड आम्र्ड फोर्सेस पर्सनल
यह भी पढ़ेंः- जानिए Coronavirus Lockdown 3 में कितने हो गए हैं सोने के दाम, चांदी कितनी हो गर्इ है कीमती
मिलता है ब्याजमुक्त लोन
जनरल प्रोविडेंट फंड की सबसे खास बात तो ये है कि इसमें ब्याजमुक्त लोन की सुविधा भी मिलती है। जिसे जीपीएफ एडवांस के नाम से जाना जाता है। इसके तहत जनरल प्रोविडंट फंड में जमा की गई राशि पर ब्याजमुक्त दिया जाता है। जिसे हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाना भी होता है। इस पर किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाता है। कोई भी अपने जीपीएफ अकाउंट से कितना ही रुपया निकाल सकता है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price: Coronavirus Lockdown 3 का तीसरा दिन, जानिए आपके शहर में कितने हो गए दाम
इस तरह की भी मिलती है सुविधा
– रिटायरमेंट पर सरकारी कर्मचारी को जीपीएफ अकाउंट में जमा राशि तो मिलती ही है साथ ही कुछ राशि को पेंशन के रूप में हर माह मिलती है।
– इस खाते में आप अपने परिवार के किसी भी मेंबर को नॉमिनी भी बना सकते हैं। किसी तरह की अनहोनी होने पर रुपया नॉमिनी को मिल जाता है।
– जीपीएफ खाते में योगदान के लिए इनकम टैक्स की धारा 80(सी) के तहत सिर्फ डेढ़ लाख रुपए टैक्स फ्री हैं।