म्यूचुअल फंड

कौन सा बैंक आपको दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन, जानिए कितनी कम ईएमआई पर मिलेगी आपको मनपसंद कार

एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक दे रहे है सबसे कम ब्याज दरों में मुहैया करा रहे हैं कार लोन
देश के 18 सरकारी और प्राइवेट बैंकों में से 10 बैंकों की ओर से फिक्स्ड नहीं है कार लोन की ब्याज दरें

Sep 29, 2020 / 09:16 am

Saurabh Sharma

Car Loan Interest Rate Comparison for All Banks Lowest EMI, Best Rates

नई दिल्ली। कोरोना के दौर में जहां लोगों की आमदनी में ब्रेक लगा है, वहीं दूसरी ओर ऑटो कंपनियों की ओर से कीमतें कम की है। खास बात तो से है कि बैंकों की ओर से लोन की ब्याज दरों को भी कम किया है। ऑटो लोन रेपो रेट से जुड़े होते हैं। ऐसे में रेपो रेट में कमी की जाती है तो कार लोन की दरों में भी गिरावट देखने को मिलती है। वैसे कई बैंकों में लोन की फिक्स्ड होती हैं। वहीं कई बैंकों में यह फ्लोट भी करती हैं। आप बैंक से बात कर उसमें कटौती भी करा सकते हैं। वहीं लोन का टेन्योर किसी बैंक में 8 साल का है तो कोई बैंक 5 साल के लिए दे रहा हैं। किसी भी बैंक में आपको लोन अमाउंट एक्सशोरूम प्राइस का 100 फीसदी मिल रहा है तो कोई आपको ऑन रोड प्राइस 85 फीसदी। आइए आपको भी बताते हैैं कि कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर पर कितने के साल के लिए प्रति माह एक लाख पर कितनी ईएमआई वसूल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- सीनियर सिटीजन को 3 साल की Fixed Deposit पर ये बैंक पहुंचा रहे हैं बड़ा फायदा

किस बैंक में कितना सस्ता कार लोन

बैंकब्याज दर (फिसदी में)एक लाख पर कितनी ईएमआई (रुपए में)लोन टेन्योरअधिकतम लोन अमाउंट
एचडीएफसी बैंक9.25 फिक्स्ड1,6227 सालएक्सशोरूम प्राइस का 100 फीसदी
एसबीआई बैंक8 फ्लोटिंग1,5597 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक9.30 फिक्स्ड1,6247 सालएक्सशोरूम प्राइस का 100 फीसदी
एक्सिस बैंक9.25 फिक्स्ड1,4788 सालएक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
इंडसइंड बैंक10.65 फिक्स्ड2,1575 सालएक्सशोरूम प्राइस का 85 फीसदी
कोटक बैंक11.50 फिक्स्ड2,1995 सालएक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
पीएनबी8.75 फ्लोटिंग1,5967 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
यूबीआई8.60 फ्लोटिंग1,5897 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
सेंट्रल बैंक9 फ्लोटिंग1,6097 सालऑन रोड प्राइस का 90 फीसदी
आंध्र बैंक9.40 फिक्स्ड1,6297 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
आईडीबीआई बैंक9.30 फिक्स्ड1,6247 सालएक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
फेडरल बैंक9.15 फिक्स्ड1,6177 सालएक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
बीओआई9.50 फ्लोटिंग1,6347 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र9.25 फ्लोटिंग1,6227 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
कॉरपोरेशन बैंक9.55 फ्लोटिंग1,6377 सालएक्सशोरूम प्राइस का 85 फीसदी
इंडियन बैंक9.65 फ्लोटिंग1,6427 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
ओबीसी9.05 फ्लोटिंग1,6117 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा8.90 फ्लोटिंग1,6047 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
यूनाइटिड बैंक ऑफ इंडिया9.10 फ्लोटिंग1,6147 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी

किन लोगों को मिलता है कार लोन
– बैंकों की ओर से कार लोन देने के लिए कई क्राइटेरिया भी बनाए हुए हैं।
– कई बैंक मिनिमम 18 और अधिकतम 65 वर्ष के उम्र के लोगों को कार लोन देते हैं।
– कुछ बैंक तो ऐसे हैं तो 23 साल से कम उम्र के लोगों को कार लोन नहीं देते हैं।
– कार लोन 50 लाख रुपए तक हो सकता है, कुछ बैंक इसे एक करोड़ रुपए तक का भी देते हैं।
– कार लोन अधिकतर बैंक उन लोगों को देते हैं, जिनकी नेट इनकम प्रति माह 18000 रुपए या उससे ज्यादा होती है।
– अगर आप सैलरीड हैं तो आपको एक साल का वर्क एक्सपीरियंस दिखाना ही होगा।
– सेल्फ इंप्लॉयड होने पर आपका बिजनेस 5 साल से कम पुराना नहीं होना चाहिए आपको साथ में दो साल की आईटीआर भी देनी होगी।
– आपका सिबिल स्कोर मिनिमम 700 होना ही चाहिए, ऐसा ना होने पर कार लोन कई बैंक रिजेक्ट कर देते हैं।

यह भी पढ़ेंः- नरेंद्र मोदी मोदी और इमरान से इतना कम इनकम टैक्स जमा करते हैं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कार लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
– कार लोन लेते समय आपको कई बातों का ध्यान रखने की काफी जरुरत है।
– आपको सभी बैंकों के कार लोन पर नजर रखते हुए यह देखना है कि बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट कहां हैं।
– सभी बैंकों के कार लोन की ब्याज दरों को कंपेयर करें, जो आपके मनमुताबिक हो उसे चूज करें।
– आपको इस बात का ध्यान रखने की काफी जरुरत है कि आपको किस तरह के कार लोन की जरुरत है।
– आप जरुरत से ज्यादा कार लोन अमाउंट के लिए अप्लाई ना करें।
– ज्यादा से ज्यादा बैंकों में लोन अप्लाई करने की जरुरत नहीं है।
– डीलर पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें, दूसरे ऑप्शन को भी इवैल्यूएट करें।

Hindi News / Business / Mutual Funds / कौन सा बैंक आपको दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन, जानिए कितनी कम ईएमआई पर मिलेगी आपको मनपसंद कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.