कलम देकर शिक्षकों का किया सम्मान-सरगांव. स्थानीय शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस मनाया गया। नगर के विभिन्न शालाओं में छात्राओं द्वारा शिक्षक शिक्षकाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। वहीं मुख्य कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में भईया बहनों के द्वारा आचार्य- आचार्यओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम रखा गया। इसमें सरस्वती शिक्षण के बाल समिति के अध्यक्ष जोगेन्दर सिंह खालसा, सचिव रामावतार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप पाण्डेय, कांग्रेस की पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंबालिका साहू, प्रधानाचार्य अनिल वर्मा के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक, आचार्य- आचार्यगण तथा भईया बहन उपस्थित थे। अंबालिका साहू ने गुरूजनों के सम्मान में हर साल की तहर इस बार भी सभी आचार्य- आचार्यओं को पेन देकर सम्मानित किया ।
छात्राओं ने शिक्षकों का किया गुणगान-रतनपुर. नगर के सभी शासकीय व प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राएं अपने गुरुजनों का सम्मान करते देखे गए। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के अनेक विद्यालयों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में महामाया पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर प्राचार्य उषा मिश्रा द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राएं स्नेहा सोनी, रिया अग्रवाल, ईशा सोनी सहित अन्य द्वारा शिक्षकों का तिलक लगाकर व गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की श्वेता सोनी, सुमन सोनी, ऋतु श्रीवास, तरन्नुम, अंजली सोनी, प्रिया यादव, हकूम, ममता ठाकुर सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
पुछेली में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित*बिलासपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पुछेली में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में प्राचार्य भोलाराम दिवासकर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। शाला नायक फैजान खान, उपशाला नायक दीपक मरावी, सचिव लक्ष्मी नारायण मानिकपुरी, उपसचिव प्रिंस जायसवाल, , सहसचिव रविशंकर व शाला प्रतिनिधि रोशन यादव ने मिलकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
अंचल के स्कूलों में याद किए गए राधाकृष्णन-पथरिया. क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। शालाओ में राधाकृष्णन के जीवन पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । हाईस्कूल गोईन्द्रा में प्रभारी प्राचार्य तरुण गेंदले ने विद्यार्थियो को बताया कि सर्वपल्ली का जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा और वे देश के दूसरे राष्ट्रपति बने। शासकिय शालााओ के साथ निजी शैक्षणिक संस्थानो में भी विभिन्न क्रियाकलाप के माध्यम से शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किए गए। वहीं नगर के राज पब्लिक अंग्रेजी माध्यम शाला में छात्रों व्दारा शिक्षक की भूमिका निभाने का अभिनय करते हुए मनोरंजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महामाया आईटीआई में सम्मान समारोह-बिलासपुर. महामाया आईटीआई खमतराई में स्टाफ व प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आईटीआई के संचालक शत्रुहन लाल साहू, राजेश साहू, ज्ञानेश्वर बरगाह, मनोज कुमार गौरव, ज्ञानचंद साहू, ठाकुर सिंह दिनकर, अरूण कमलसेन, सरिता देवी साहू, नीलकमल धु्रव, अजय कुमार यादव, रजत कमल व अन्य मौजूद रहे।
शिक्षकों का सम्मान-मल्हार. मध्यनगरीय उमा विद्यालय मल्हार में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन के छायाचित्र पर प्राचार्य गोकुल पाटले ने दीप प्रज्जवलन किया। रासेयो के छात्र- छात्राओं द्वारा गुरुवंदना कर श्रीफल व शाल देकर गुरुओं का सम्मान किया। प्राचार्य पाटले ने शिक्षक दिवस पर राधाकृष्णन के जीवन उनके विचारों पर प्रकाश डाला व बच्चो को आशिर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा करिश्मा, बिकेश्वरी व अभिषेक वर्मा ने किया।