मुंगेली

घर वालों ने समझा नशे में धुत्त है इसलिए चिल्ला रहा है, बाद जब उसे देखने गए तो बन चूका था आग का गोला

धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जब आग से बुजुर्ग झुलसने लगा तो शोर मचाना शुरू किया। जबतक घर वाले आग पर काबू पा कर उसे बचाते वह बुरी तरह से झुलस गया।

मुंगेलीFeb 10, 2020 / 04:44 pm

Karunakant Chaubey

घर वालों ने समझा नशे में धुत्त है इसलिए चिल्ला रहा है, बाद जब उसे देखने गए तो बन चूका था आग का गोला

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की अपनी ही लगाईं आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी। वृद्ध नशे को शराब की लत थी और वो नियमित शराब पीता था। डाॅक्टरों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के सुरीघाट गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह पिता दद्दू सिंह ठाकुर 65 वर्ष को शराब की लत थी। वह नियमित शराब पी कर घर आया करता था। बीते 5 फरवरी को भी वह शराब पी कर अपने घर पहुचा और बीड़ी जलाने के बाद जलती तीली अपने बिस्तर पर फेंक कर सो गया।

नज़र उतारने भांजे ने अपनी पत्नी को भेजा मामा के पास, झांड़फूंक के बहाने उसने आबरू ही लूट ली

धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जब आग से बुजुर्ग झुलसने लगा तो शोर मचाना शुरू किया। जब तक घर वाले आग पर काबू पा कर उसे बचाते वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे जैसे-तैसे मुंगेली के जिला अस्पताल ले गए लेकिन उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने उसे सिम्स ले जाने की सलाह दी।

परिजन उसे लेकर सिम्स पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन लगभग 60 फीसदी जलने और बुजुर्ग होने के कारण वह रिकवर नहीं कर पाया और उसकी शनिवार को मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: पैरालिसिस अटैक आया तो घर वालों पीला दिया केरोसिन, देशी नुस्खे के चक्कर में बुजुर्ग की चली गयी जान

Hindi News / Mungeli / घर वालों ने समझा नशे में धुत्त है इसलिए चिल्ला रहा है, बाद जब उसे देखने गए तो बन चूका था आग का गोला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.