मुंगेली

Mungeli Road Accident : भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, पति-पत्नी की हालत गंभीर

Mungeli Road Accident : जिले में सड़क र्दुघटना हुआ है। तेज रफ्तार से आ रही बस और स्कार्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हुई है।

मुंगेलीJun 16, 2023 / 04:21 pm

चंदू निर्मलकर

Mungeli Road Accident

Mungeli Road Accident : जिले में सड़क र्दुघटना हुआ है। तेज रफ्तार से आ रही बस और स्कार्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम वर्मा घायल हो गए है। दोनों स्कार्पियो में सवार थे। र्दुघटनाग्रस्त होने से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Political : CM बघेल का BJP पर बड़ा हमला, कहा – उपलब्धि नहीं, गुमराह कर वोट लेना चाहती है भाजपा

हादसे में हुए गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार, वर्मा दंपत्ती स्कार्पियो में सवार होकर पथरिया से सरगांव जा रहे थे उसी वक्त सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बावली में सड़क दुर्घटना हो गई और वे घायल हो गए। (chhattisgarh breaking news) हादसा इतना भयानक था की वर्मा दंपत्ती बुरी तरह से फंस गए थे जिसके बाद उन्हें स्कार्पियो को काटकर निकाला गया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है।
यह भी पढ़ें

अभी 195 मालगाडिय़ां रोज दौड़ रहीं, 2030 तक इनकी संख्या होगी 530, ऐसे में ट्रेनें ना हो प्रभावित इसलिए रेलवे ने बनाया ये प्लान

गाड़ी के उड़े परखच्चे

दोनों को पहले सरगांव में प्राथमिक उपचार किया गया, उनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। (cg road accident) हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

Hindi News / Mungeli / Mungeli Road Accident : भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, पति-पत्नी की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.