यह भी पढ़ें
CG Political : CM बघेल का BJP पर बड़ा हमला, कहा – उपलब्धि नहीं, गुमराह कर वोट लेना चाहती है भाजपा
हादसे में हुए गंभीर मिली जानकारी के अनुसार, वर्मा दंपत्ती स्कार्पियो में सवार होकर पथरिया से सरगांव जा रहे थे उसी वक्त सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बावली में सड़क दुर्घटना हो गई और वे घायल हो गए। (chhattisgarh breaking news) हादसा इतना भयानक था की वर्मा दंपत्ती बुरी तरह से फंस गए थे जिसके बाद उन्हें स्कार्पियो को काटकर निकाला गया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है। यह भी पढ़ें