महाराष्ट्र के वाशिम जिले के तेओसा विधानसभा क्षेत्र में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी (MVA) पर कटाक्ष किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बंटिए मत, बंटे थे तो कटे थे, और जब तक एक हैं सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Elections: 2009 में 12वीं पास, फिर 2024 में 8वीं! कांग्रेस प्रत्याशी असलम शेख की शिक्षा पर विवाद
सीएम योगी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था उसके नाम पर औरंगाबाद का नाम होना, याद करना इसको हटना ही चाहिए था, इसे संभाजीनगर के रूप में पहचान मिलनी ही थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का, हमें नई प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सबको एकजुट करके लेकर गए थे। हर भारतवासी को अपने साथ जोड़े थे। अपनी सेना का हिस्सा बनाए थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में दोमहा गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरफ महायुति गठबंधन है और दूसरी और महा अघाड़ी के रूप में ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसलिए कहता हूं जिसे राष्ट्र की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है।
उन्होंने कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी, लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए। विपक्षी कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव में कह रहे हो लेकिन इन पर भरोसा मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं।
शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर उन्होंने हिंदुत्व को तेज धार देने की कोशिश की। योगी ने कहा, “…इतिहास हमें यही प्रेरणा दे रहा है कि तमाम लोग आपके पास आएंगे और मुद्दे उठाएंगे बातें कहेंगे लेकिन बंटो मत.. बंटे थे तो कटे थे.. एक है तो नेक हैं और सेफ हैं। जब तक एक रहेंगे सेफ रहेंगे… शोभा यात्रा पर कोई पथराव नहीं करेगा.. पथराव करने वाला आपके आगे-आगे झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए जाएगा।”