अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अनजान नंबर से मैसेज मिला। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मैसेज भेजने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी!
पिछले साल नवंबर और जुलाई में भी मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल किया गया था। जिसमें कॉलर ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी सरकार को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि तब पुलिस की छानबीन में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी (अजित पवार) नेता
बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने मुंबई में की। 66 वर्षीय नेता को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारी गई। पुलिस ने वारदात के कुछ ही समय बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है। इस हत्याकांड में शामिल कम से कम 15 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश जारी है।