मुंबई

Mumbai Fire: मुलुंड में बहुमंजिला इमारत की 9वीं मंजिल पर लगी आग, महिला की मौत

Mumbai News : मुंबई के मुलुंड इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आज दोपहर में आग लग गई। इस घटना में 68 वर्षीय एसएम आनंदी की मौत होने की खबर है।

मुंबईSep 13, 2024 / 04:38 pm

Dinesh Dubey

मुंबई के मुलुंड इलाके (Mulund Fire) में ओपल अपार्टमेंट (Opal Apartment) की नौवीं मंजिल पर आग लगने से एक महिला की मौत हो गई। मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी के अधिकारी मौके पर हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में मुंबई उपनगर के मुलुंड में एलबीएस रोड पर स्थित बहुमंजिला में आग लग गई। जिसमें 68 वर्षीय एक महिला की जान चली गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12.24 बजे मिली।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे देंगे उद्धव ठाकरे को चुनौती, प्लान तैयार, बीजेपी से मांगी 107 सीटें

बीएमसी के मुताबिक, मुलुंड में भांडुप सोनापुर सिग्नल (Bhandup Sonapur signal) के पास एलबीएस रोड पर स्थित ओपल अपार्टमेंट में आग लग गई। आग ग्राउंड प्लस 16 मंजिला इमारत की नौवीं मंजिल पर लगी थी।
जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू करने के बाद एक बुजुर्ग महिला को पास के एमटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान 68 वर्षीय एसएम आनंदी (S. M. Anandi) के तौर पर हुई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगे की जांच चल रही है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Fire: मुलुंड में बहुमंजिला इमारत की 9वीं मंजिल पर लगी आग, महिला की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.