जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र आव्हाड को रोहित गोदारा नाम के शख्स का फोन आया था। फोन करने वाले ने दावा किया था कि वह ऑस्ट्रेलिया से बोल रहा है। पैसे नहीं देने पर आव्हाड को सलमान खान जैसा हश्र करने की धमकी दी गई है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र आव्हाड को धमकी मिलने से सियासी पारा चढ़ने के आसार है। यह भी पढ़े– सलमान खान से मिले सीएम एकनाथ शिंदे, कहा- पूरे बिश्नोई गैंग को मिट्टी में मिला देंगे
मैं धमकियों से नहीं डरता- आव्हाड
एनसीपी नेता आव्हाड ने सोमवार को खुद पत्रकारों को बताया कि उनके मोबाइल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है। आव्हाड ने कहा, मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मुझे पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं। मैंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है इसलिए इन सब चीजों से मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित आवास के बाहर रविवार (14 अप्रैल) तड़के गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।
बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने शूटरों का इंतजाम किया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने दोनों शूटरों को मुंबई भेजा। रोहित गोदारा का नाम राजस्थान के सनसनीखेज गोगामेड़ी हत्याकांड और राजू ठेठ हत्याकांड में भी सामने आया था।