यह भी पढ़ें-Baba Siddique Murder: 4 शूटर, 2.5 लाख की सुपारी, जेल में बना प्लान! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार रात साढ़े नौ बजे के करीब कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के सामने तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की। दो गोली उनके सीने के आरपार हो गई। तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लेने की जानकारी सामने आ रही है। एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से संबंध होने की वजह से बाबा सिद्दीकी को मारा गया।
बता दें कि यह पोस्ट ‘शुबू लोनकर महाराष्ट्र’ नाम के फेसबुक अकाउंट से किया गया है। हालांकि, इस फेसबुक पोस्ट के बारे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह सच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से किया गया है या फर्जी है। मुंबई पुलिस इसकी सत्यता की जांच कर रही है।
सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभिनेता (Salman Khan) को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने धमकी मिल चुकी है। कुछ महीने पहले ही सलमान के मुंबई आवास पर कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई ने गोलियां भी चलवाई थीं। एनसीपी नेता की हत्या की खबर मिलने पर सलमान खान आज तड़के करीब 3 बजे बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। तब भी अभिनेता कड़ी सुरक्षा घेरे में नजर आये।
यह भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है खतरा!