महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान आ रहे हैं। अब शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने राज्य के अगले सीएम को लेकर बड़ी बात कही है। शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने कहा, नतीजों के बाद महायुति के नेता मिलकर तय करेंगे कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। मौजूदा एग्जिट पोल एक सर्वे है। 23 तारीख को नतीजे आने दीजिए। लेकिन हम सभी को और राज्य के आम नागरिकों को लगता है कि शिंदे साहब ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। हमें विश्वास है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही बनेंगे। अगर उसके लिए 2-4 निर्दलीयों की जरूरत पड़ेगी तो हम उनकी मदद लेंगे। लेकिन हमें दूसरों की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।
MVA में घमासान –
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले की यह टिप्पणी नागवार लगी है कि राज्य में कांग्रेस-नीत एमवीए की सरकार बनेगी। एमवीए के सहयोगी दल शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा गठबंधन सहयोगियों द्वारा तय किया जाएगा।
नाना पटोले ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद कहा था, महाराष्ट्र में कांग्रेस-नीत एमवीए सरकार बनेगी। रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस को अधिकतम सीट मिलेगी। इस पर राउत ने कहा कि एमवीए राज्य में सरकार बनाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा गठबंधन के सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से तय किया जाएगा।
संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान ने नाना पटोले से कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को इसकी घोषणा करनी चाहिए।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है। प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 145 सीटों पर जीत की आवश्यकता है। ऐसे में सत्ता पक्ष महायुति और विपक्ष की भूमिका में बैठी महाविकास अघाड़ी (MVA) दोनों चुनाव में बहुमत मिलने का दावा कर रहे है। 23 नवंबर को मतगणना होगी, उसी दिन पता चलेगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।
बता दें कि सूबे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है। जहां एक ओर महायुति सरकार में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) है। वहीं विपक्ष की महाविकास अघाड़ी की तीन महत्वपूर्ण पार्टी कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) है।
महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 101, उद्धव की शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं।