मुंबई में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “विपक्षी दल कह रहे हैं कि वे लाडली बहना योजना बंद कर देंगे। आप उन्हें क्या जवाब देंगे? वे लाडली बहना योजना बंद करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट गए लेकिन वहां उनकी मांग खारिज हो गई। वे कह रहे हैं कि वे लाडली बहना योजना और अन्य योजनाएं बंद कर देंगे…वे कहते हैं कि लाडली बहना को पैसा देना अपराध है, लेकिन मैं एक बार नहीं बल्कि दस बार ऐसा अपराध करने के लिए तैयार हूं।”
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहनों’ को दीवाली का तोहफा! उपमुख्यमंत्री ने योजना को लेकर की बड़ी घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी सरकार महिलाओं के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लाडकी बहीण योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वह इस योजना के तहत दी जाने वाली मासिक सहायता को बढ़ाना चाहते हैं। सीएम शिंदे ने कहा, ‘‘लाडकी बहीण योजना सुपरहिट है। अब तक लाडकी बहीण की पांच किस्तें दी जा चुकी हैं। हम महिलाओं को लखपति बनाना चाहते हैं। पिछली सरकार ने हफ्ता वसूल किया, जबकि हमने लाडकी बहीण को अग्रिम किस्तें दीं।“
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र में ‘लाडली बहना’ योजना बंद! इस दावे ने बढ़ाई करोड़ों महिलाओं की टेंशन
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडकी बहीण योजना के तहत नवंबर की किस्त पहले ही लाभार्थियों के खातों में जमा कर दी गई है और दिसंबर की राशि भी विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद दे दी जाएगी। बता दें कि जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत आर्थिक मदद के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में चुनाव की प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी। इसलिए लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त 25 नवंबर के बाद नए सरकार के गठन के बाद जारी की जा सकती है।