मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट बड़ा हादसा: भारी बारिश में उतर रहा प्लेन रवने से फिसला, 3 जख्मी, सभी उड़ानें ठप

Mumbai Airport: हादसे के बाद मुबई एयरपोर्ट फिलहाल परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारी अभी हालात का जायजा ले रहे है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे।

मुंबईSep 14, 2023 / 06:32 pm

Dinesh Dubey

मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त

Mumbai Accident: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार शाम एक प्राइवेट विमान भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब चार्टर्ड विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे नंबर 27 पर उतर रहा था। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद आपात टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद मुबई एयरपोर्ट पर फिलहाल विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। अधिकारियों की टीम अभी हालात का जायजा ले रही है। दुर्घटनाग्रस्त विमान वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट वीटी-डीबीएल उड़ान विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के विजाग (Vizag) से मुंबई आ रही थी। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय विमान फिसल गया और रनवे से उतर गया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Rain: बारिश की दमदार वापसी! मुंबई-पुणे समेत 36 जिलों में खूब बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी


कैसे हुआ हादसा?

यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:08 बजे हुई। हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और एयरपोर्ट पर 700 मीटर की दृश्यता थी। माना जा रहा है कि कम दृश्यता होने की वजह से विमान जैसे ही रनवे-27 पर उतरा फिसल गया। चार्टर्ड विमान में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। जिसमें से तीन लोग घायल हुए है। हालाँकि विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। फ़िलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि रनवे को कितना नुकसान हुआ है।

भोपाल की कंपनी का है चार्टर्ड विमान

हादसे का शिकार विमान भोपाल स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) का बताया जा रहा है। हादसे में छोटे विमान का आगे का हिस्सा टूट गया है। विमान के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच के बाद रनवे खुला

इस दुर्घटना के कारण देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित हो गई। हालाँकि सुरक्षा जांच के बाद शाम 6 बजकर 47 मिनट पर डीजीसीए की मंजूरी के बाद रनवे को खोल दिया गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी हादसे पर नजर बनाये हुए है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई एयरपोर्ट बड़ा हादसा: भारी बारिश में उतर रहा प्लेन रवने से फिसला, 3 जख्मी, सभी उड़ानें ठप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.