मुंबई

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र चुनाव में इन 32 उम्मीदवारों की जीत पक्की, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

Maharashtra Assembly Election Result : बीजेपी नीत महायुति और कांग्रेस नीत महाविकास आघाडी ने महाराष्ट्र में अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा किया है।

मुंबईNov 22, 2024 / 08:53 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Exit Poll : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। हालांकि इससे पहले आये अधिकांश एग्जिट पोल में राज्य में सत्तारूढ़ महायुति की सरकार फिर बनने का अनुमान जताया गया है। एक एग्जिट पोल में संभावित विजेता उम्मीदवारों का नाम भी सामने आ गया है। इसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, अजित पवार समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
राज्य में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और उसके बाद शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के कारण राज्य के कई निर्वाचन क्षेत्रों के सियासी समीकरण बदल गए हैं। प्रजातंत्र के विधानसभा क्षेत्रवार एग्जिट पोल के मुताबिक, ठाणे की कोपरी पचपखाड़ी सीट से शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की फिर जीत होने जा रही है। जबकि दक्षिण पश्चिम नागपुर से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र फडणवीस आसानी को सफलता मिलेगी। इसी तरह इस एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि बारामती सीट से एनसीपी मुखिया अजित पवार जीत जाएंगे। वहीँ, मुंबई की मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ रहीं शिवसेना नेता शाइना एनसी की हार हो सकती है।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी और खड़गे माफी मांगे नहीं तो… ‘कैश फॉर वोट’ मामले में विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस

एग्जिट पोल के मुताबिक इन 32 उम्मीदवारों की जीत तय

कोपरी-पाचपाखाडी – एकनाथ शिंदे (शिवसेना)

दक्षिण पश्चिम नागपुर – देवेंद्र फडणवीस (बीजेपी)

बारामती – अजित पवार (NCP)

कामठी – चंद्रशेखर बावनकुले (बीजेपी)
रामटेक – निर्दलियों में कड़ी टक्कर

अहेरी – धर्मरावबाबा आत्राम, राष्ट्रवादी

भोकर – श्रीजया चव्हाण (NCP)

कन्नड – उदयसिंग राजपुत (कड़ी टक्कर)

औरंगाबाद पूर्व – इम्तियाज जलील जलील (कड़ी टक्कर)
सिल्लोड – अब्दुल सत्तार (शिवसेना)

येवला – छगन भुजबल (NCP)

दिंडोरी – सुनीता चारोसकर (NCP शरद पवार)

बेलापुर – संदीप नाईक, (NCP शरद पवार)

जोगेश्वरी पूर्व – अनंत नर (शिवसेना UBT)
वर्सोवा – हारुन खान (शिवसेना)

अंधेरी पूर्व – मुरजी पटेल (बीजेपी)

शिवडी – अजय चौधरी (शिवसेना UBT)

मुंबादेवी – अमीन पटेल (कांग्रेस)

महाड – स्नेहल जगताप (शिवसेना UBT)

दापोली – संजय कदम (शिवसेना UBT)
उत्तर कोल्हापुर – राजेश क्षीरसागर (शिवसेना)

कागल – हसन मुश्रीफ (NCP)

तासगाव – रोहित पाटील (NCP शरद पवार)

जत – विक्रमसिंह सावंत (कांग्रेस)

दक्षिण सोलापुर – सुभाष देशमुख (बीजेपी)

मालशिरस – उत्तम जानकर (NCP शरद पवार)
सांगोला – बाबासाहेब देशमुख (शेकाप)

कोरेगाव – शशिकांत शिंदे (NCP शरद पवार)

माढा – अभिजीत पाटील (NCP शरद पवार)

वाई – मकरंद पाटील (NCP)

पलूस कडेगाव – कड़ी टक्कर

इस्लामपुर – जयंत पाटील (NCP शरद पवार)
मिरज – सुरेश खाडे (बीजेपी)

बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि राज्य में महायुति फिर से सरकार बनाएगी या महाविकास अघाड़ी सत्ता पर काबिज होगी। इससे पहले सर्वे के द्वारा चुनाव नतीजों का केवल अनुमान लगाया गया है।
सूबे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र चुनाव में इन 32 उम्मीदवारों की जीत पक्की, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.