आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने पूछा कि क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान है जो प्रोजेक्ट को गुजरात ले जाया गया। आदित्य ने कहा कि क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान है कि आपने परियोजना को गुजरात भगा दिया, महाराष्ट्र के युवाओं ने क्या गलती की है?
उल्लेखनीय है कि वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट के महाराष्ट्र से गुजरात चले जाने के कारण ही शिवसेना और बीजेपी के बीच सबसे अधिक जुबानी जंग शुरू है। दोनों एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इस पूरे मामले पर शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पड़ोसी राज्य कोई पाकिस्तान नहीं है। साथ ही उन्होंने राज्य की पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार भी करप्शन का भी आरोप लगाया था।
वहीं इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जून के अंत में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल से मुलाकात की थी। साथ ही गुजरात के बराबर ही कंपनी के सामने प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्हें नहीं बताया गया कि गुजरात में सेमीकंडक्टर इकाई लगाने का फैसला अंतिम फेज में पहुंच गया था।