लुटेरे कर रहे थे फायरिंग, चालक 30 KM तक भागता रहा बस… जख्मी होने पर भी 35 यात्रियों को बचाया
होटल के कमरे में मिला शव
मुंबई पुलिस ने मृतक कारोबारी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा, जब मंगलवार सुबह कई बार घंटी बजाने और कॉल करने के बावजूद विदेशी नागरिक ने होटल के कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो होटल के कर्मचारियों ने डुप्लिकेट चाबी से उनके कमरे का दरवाजा खोला। कर्मचारियों ने उन्हें बिस्तर पर अचेत अवस्था में पाया। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुंबई पुलिस ने दी बड़ी अपडेट
सहार पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कारोबारी के मौत का सही कारण पता चलेगा। प्रारंभिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है की मौत प्राकृतिक कारणों से होने की आशंका जताई है। मामले की जांच चल रही है।