मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में वकील अली काशिफ खान देशमुख (Ali Kashif Khan Deshmukh) ने उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें इस संबंध में दो दिन पहले आवेदन मिला था।
यह भी पढ़ें
सनी लियोन संग उर्फी जावेद, लोग बोले इतनी बेशर्मी बर्दाश्त नहीं
इस बीच, अपने कपड़ों को लेकर इंटरनेट सनसनी बन चुकी उर्फी जावेद के पहनावें को भले ही ट्रोलर्स कुछ खास पसंद नहीं करते हो लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी अपने उसी अनोखे फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। अभिनेता और राजनेता से लेकर लेखकों तक, सभी का ध्यान उर्फी के बोल्ड पहनावे पर गया है। उर्फी अमूमन रस्सी, तार, पत्थर, टूटा शीशा और फूलों की पंखुड़ियों आदि से अपने ड्रेसिंग स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके अनोखे आउटफिट्स अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं और यही कई बार विवाद की वजह भी बने। बीते महीने उर्फी के ड्रेस सेंस की लोकप्रिय लेखक चेतन भगत ने आलोचना की। तब उर्फी जावेद ने चेतन भगत द्वारा की गई टिप्पणी के लिए उन्हें निशाने पर लिया था। चेतन भगत ने उर्फी के कपड़ो को लेकर कहा था कि, वह युवाओं को विचलित करने वाली हैं। इस बात पर विवाद होने के बाद चेतन भगत ने अपनी बात पर सफाई भी दी थी, लेकिन उर्फी ने इसके बाद अपनी बात रखते हुए चेतन भगत की खूब आलोचना की।
हाल ही में यूटूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी जावेद को धमकी दी थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा था “उर्फी जावेद खुद को बड़ा फैशन डिजाइनर समझ रही है। फैशन के नाम पर ऐसे कपड़े पहन रहीं है, जो हिंदुस्तान का रिवाज नहीं है, संस्कृति नहीं है। इससे बहन-बेटियों को बहुत गलत मैसेज जा रहा है। सुधर जा वरना सुधार दूंगा।‘