यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में इशिता किशोर देश में पहले स्थान पर रहीं, जबकि ठाणे जिले की कश्मीरा सांखे (ऑल इंडिया रैंक- 25) महाराष्ट्र में पहली आयीं है। कश्मीरा सांखे के बाद रिचा कुलकर्णी ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। कश्मीरा सांखे ने कहा, बचपन से यूपीएससी क्लियर करने का सपना था। क्योंकि मेरी मां किरण बेंदी से प्रभावित थीं, उन्होंने मुझे उनकी किताबें पढ़ने दी थी। तभी से मैंने यूपीएससी करने की ठानी। डेंटल सर्जन कश्मीरा ने कहा, मैंने अपना स्कूल और ग्रेजुएशन मुंबई से किया है।
यह भी पढ़ें
UPSC CSE 2022 Result : सिविल सर्विसेज में इशिता किशोर नंबर-1, टॉप 4 में सिर्फ लड़कियां, देंखे पूरी List
इस साल के यूपीएससी के नतीजों में महाराष्ट्र के लड़कों का दबदबा देखने को मिल रहा है. रिजल्ट में वसंत दाभोलकर ने 76वीं रैंक, प्रतीक जराड ने 122वीं रैंक, जाह्नवी साठे ने 127वीं रैंक, गौरव कायंदे-पाटिल ने 146वीं रैंक जबकि ऋषिकेश शिंदे ने 183वीं रैंक, अमर राउत ने 277वीं रैंक, अभिषेक दुधाल ने 278वीं रैंक, श्रुतिषा पाताडे ने 281वीं रैंक, स्वप्निल पवार ने 287वीं रैंक, अनिकेत हिरडे ने 349वीं रैंक, संकेत गरुड ने 370वीं रैंक, ओंकार गुंडगे ने 380वीं रैंक, परमानंद दराडे ने 393वीं रैंक, मंगेश खिलारी ने 396वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही सागर खराडे ने 445वीं रैंक, करण मोरे ने 448वीं रैंक, पल्लवी सांगले ने 452वीं रैंक, आशीष पाटिल ने 463वीं रैंक, अभिजीत पाटिल ने 470वीं रैंक, शशिकांक नरवड़े ने 493वीं रैंक, प्रतिभा मेश्राम ने 527वीं रैंक, शुभांगी केकाण ने 530वीं रैंक, प्रशांत डगले ने 535वीं रैंक, लोकेश पाटिल ने 552वीं रैंक, प्रतीक्षा कदम ने 560वीं रैंक, मानसी सकोरे ने 563वीं, जितेंद्र कीर ने 569वीं रैंक, अक्षय नेर्ले ने 635वीं रैंक, मानसी साकोरे ने 563वीं रैंक, अमित उंदिरवाडे ने 581वीं रैंक, प्रतीक कोरडे ने 638वीं रैंक, करण मोरे ने 648वीं रैंक, शिवम बुरघाटे ने 657वीं रैंक और केतकी बोरकर ने 666वीं रैंक, सुमेध जाधव ने 687 वीं रैंक हासिल की है।
वहीँ, शिवहर चक्रधर मोरे ने 693वीं रैंक, सिद्धार्थ भांगे ने 700वीं रैंक, स्वप्निल डोंगरे ने 707वीं रैंक, उत्कर्ष गुरव ने 709वीं रैंक, राजश्री देशमुख ने 719वीं रैंक, महारुद्र जगन्नाथ भोर ने 750वीं रैंक, स्वप्निल सैंदने ने 799वीं रैंक, संकेत कांबले ने 810वीं रैंक, निखिल कांबले ने 816वीं रैंक, गौरव प्रकाश अहिरराव ने 828वीं रैंक, श्रुति उत्तम श्रोते ने 859वीं रैंक, तुषार पवार ने 861वीं रैंक, दयानंद रमाकांत तेंडोलकर ने 902वीं रैंक, आरव गर्ग ने 919वीं रैंक हासिल की।
Maharashtra UPSC Civil Services Exam Topper List in Hindi (सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम, यहां क्लिक करने देखिये)
Maharashtra UPSC Civil Services Exam Topper List in Hindi (सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम, यहां क्लिक करने देखिये)