‘आरक्षण का GR लिए बिना सरकारी नुमाइंदे आये तो..’, मराठा नेता की शिंदे सरकार को चेतावनी
ऐसे कई स्टालिन आएंगे और चले जाएंगे- CM शिंदे
हाल ही में एक कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने आपत्तिजनक शब्दों में सनातन धर्म की आलोचना की। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। साथ ही शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया। शिंदे ने ट्वीट कर कहा, ऐसे कई स्टालिन आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन सनातन धर्म इस धरती के अंत तक रहेगा। यह न केवल हिंदू धर्म पर हमला है बल्कि हिंदू संस्कृति, संस्कार और उज्ज्वल परंपरा का अपमान किया गया है। उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का पाप किया है। इस टिप्पणी से ‘इंडी’ गठबंधन (INDIA Alliance) का सच्चा हिंदू-विरोधी चेहरा सबके सामने आया है।
महाराष्ट्र आने पर लगे प्रतिबंध- बीजेपी नेता
उदयनिधि स्टालिन के विवादित पोस्ट के बाद मुंबई उपनगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से द्रमुक नेता के महाराष्ट्र आने पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। बीजेपी नेता लोढ़ा ने कहा, महाराष्ट्र का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। लोढ़ा ने स्टालिन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह सनातन धर्म को खत्म करने और हिंदुओं का अपमान करने वाला अपना बयान वापस नहीं लेते है तब तक उन्हें महाराष्ट्र की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जाना चाहिए।
उदयनिधि अपने बयान पर कायम
तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने दावा किया कि ‘सनातन धर्म’ समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए। कड़े विरोध के बावजूद उदयनिधि स्टालिन अपने इस आपत्तिजनक बयान पर कायम हैं। बता दें कि द्रमुक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का हिस्सा है।