यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर MVA की डील डन, मुख्यमंत्री से लेकर सीट शेयरिंग तक दिल्ली में हुआ फैसला
मुंबई से सटे ठाणे शहर में शनिवार रात में शिवसेना ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में एक सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर और चूड़ियां फेंकी। इसके चलते रातों-रात पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शिवसेना (यूबीटी) ने राज ठाकरे पर हमला बोला और उनकी पार्टी को सुपारीबाज बताया। कई जगहों पर शिवसेना (UBT) कार्यकताओं ने मनसे और राज ठाकरे के पोस्टरों को फाड़ा है।एक्शन का रिएक्शन- CM शिंदे
वहीँ, इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा, असली शुरुआत तो राज ठाकरे के दौरे से हुई थी। जब मराठवाडा में राज ठाकरे के काफिले को रोका गया। उसी एक्शन का यह रिएक्शन है ये… लेकिन ऐसे प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी। इससे पहले शनिवार रात में जब ठाकरे शिंदे के गढ़ ठाणे शहर में स्थित गडकरी ऑडिटोरियम में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक के लिए जा रहे थे तो मनसे के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके काफिले पर चूड़ी, टमाटर और गोबर फेंका। हालांकि कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ठाकरे ने इस घटना का कोई उल्लेख नहीं किया। पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।