सलीम की कथित पार्टी में कौन-कौन था, किसका क्या संबंध है, दहशतगर्दों से क्या लिंक है? इसकी जांच अब एसआईटी से करवाई जाएगी। इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में की है। हालांकि उद्धव गुट के नेता ने वीडियो को मॉर्फ बताया है और आरोपों को खारिज कर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा में यह मुद्दा बीजेपी विधायक नितेश राणे ने उठाया। राणे ने दावा किया कि उनके पास पार्टी की तस्वीरें और वीडियो हैं। सलीम का राजनीतिक गॉडफादर कौन है? बडगुजर ने किसे किसे फोन किया, फोन में सीडीआर की जांच होनी चाहिए।
बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, “1993 बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता ने पैरोल पर रहने के दौरान एक पार्टी का आयोजन किया था। उसे नासिक में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के नेता के साथ पार्टी करते देखा गया। मैंने विधानसभा सत्र में फोटो और वीडियो पेश किया है। हमारी मांग है कि अगर आतंकवादियों और बम विस्फोट के आरोपियों के साथ ऐसा किया जा रहा है तो उस नेता को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इन सबके साथ उनके संबंधों की जांच की जानी चाहिए… गृहमंत्री फडणवीस ने एसआईटी जांच की घोषणा की है और जांच जल्द ही शुरू होगी।”
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने भी शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राणे द्वारा दी गई जानकारी गंभीर है। लोक निर्माण और नासिक के पालक मंत्री दादा भुसे ने विधानसभा में कहा कि यह गंभीर मामला है। दाऊद इब्राहिम देश का नंबर एक दुश्मन है। देशद्रोही के साथ पार्टी करने वाले डांस करने वाले सुधाकर बडगुजर की जांच होनी चाहिए, पार्टी में कौन-कौन थे, उनके कनेक्शन क्या हैं, किसने क्यों पैसे दिए, ये सारी बातें सामने आनी चाहिए। भुसे ने मांग की कि चूंकि ये सभी देशद्रोही हैं, इसलिए सबूत नष्ट होने का खतरा है, जिसे ध्यान में रखते हुए तत्काल जांच की जानी चाहिए।
मुंबई में हुए बम धमाकों में 257 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस दौरान दादर के शिवसेना भवन के करीब भी धमाके हुए थे।