scriptShiv Sena: बालासाहेब की फोटो शेयर कर उद्धव ठाकरे बोले- जीत के दिखाएंगे; आदित्य ने शिंदे गुट पर किया कटाक्ष | Uddhav Thackeray share Balasaheb's photo said will show victory Aaditya Thackeray took a dig at Eknath Shinde camp | Patrika News
मुंबई

Shiv Sena: बालासाहेब की फोटो शेयर कर उद्धव ठाकरे बोले- जीत के दिखाएंगे; आदित्य ने शिंदे गुट पर किया कटाक्ष

Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट किया कि ‘‘खोखेवाले गद्दारों ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज कराने की यह शर्मनाक हरकत की है।”

मुंबईOct 09, 2022 / 10:00 am

Dinesh Dubey

Shiv Sena Uddhav Thackeray share Balasaheb photo

उद्धव ठाकरे ने शेयर की बालासाहेब की तस्वीर

Maharashtra Politics Shiv Sena: केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण (Shivsena Electon Symbol) को फ्रीज कर दिया। इसके अलावा, ठाकरे गुट और शिंदे गुट को अस्थायी रूप से ‘शिवसेना’ का नाम का इस्तेमाल करने से भी प्रतिबंधित कर दिया।
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर कटाक्ष किया है, वहीँ, अब शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और स्पष्ट किया कि वह आगे के संघर्ष के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें

Shiv Sena: चुनाव आयोग ने शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ फ्रीज करने की बताई वजह, अब क्या करेंगे उद्धव गुट व शिंदे गुट?

निर्वाचन आयोग द्वारा दोनों गुटों पर पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ के उपयोग पर पाबंदी लगाए जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि वह जीत के ही दिखाएंगे। इंस्टाग्राम पर उनके इस पोस्ट का शिवसैनिक जमकर समर्थन कर रहे है। शिवसैनिकों का कहना है कि वे अगले संघर्ष के लिए तैयार हैं। संघर्ष से ही शिवसेना बनी है और संघर्ष से आगे बढ़ेगी।
https://twitter.com/AUThackeray/status/1578803325847633921?ref_src=twsrc%5Etfw

आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर बोला हमला

चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट किया कि ‘‘खोखेवाले गद्दारों ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज कराने की यह शर्मनाक हरकत की है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम सच के साथ हैं। सत्यमेव जयते!’’
वहीं, शिंदे गुट के नेता व सासंद प्रतापराव जाधव ने निर्वाचन आयोग ने फैसले को सही बताया है। जबकि उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बिना सुनवाई, बिना जांच के चुनाव चिह्न को फ्रीज किया गया है। चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

Hindi News / Mumbai / Shiv Sena: बालासाहेब की फोटो शेयर कर उद्धव ठाकरे बोले- जीत के दिखाएंगे; आदित्य ने शिंदे गुट पर किया कटाक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो