Shiv Sena: चुनाव आयोग ने शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ फ्रीज करने की बताई वजह, अब क्या करेंगे उद्धव गुट व शिंदे गुट?
निर्वाचन आयोग द्वारा दोनों गुटों पर पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ के उपयोग पर पाबंदी लगाए जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि वह जीत के ही दिखाएंगे। इंस्टाग्राम पर उनके इस पोस्ट का शिवसैनिक जमकर समर्थन कर रहे है। शिवसैनिकों का कहना है कि वे अगले संघर्ष के लिए तैयार हैं। संघर्ष से ही शिवसेना बनी है और संघर्ष से आगे बढ़ेगी।आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर बोला हमला
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट किया कि ‘‘खोखेवाले गद्दारों ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज कराने की यह शर्मनाक हरकत की है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम सच के साथ हैं। सत्यमेव जयते!’’ वहीं, शिंदे गुट के नेता व सासंद प्रतापराव जाधव ने निर्वाचन आयोग ने फैसले को सही बताया है। जबकि उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बिना सुनवाई, बिना जांच के चुनाव चिह्न को फ्रीज किया गया है। चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करेंगे।